May 18, 2024

देश के सबसे बड़े सट्टा बाजार का शॉकिंग दावा, इस बार यूपी में बनेगी इनकी ही सरकार!
फलोदी। देश में उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के कल परिणाम जारी होंगे. किसकी सत्ता में वापसी होगी और किसे वनवास? यह अब साफ हो जाएगा. तमाम दावों-वादों के बीच हुए मतदान के बाद अब सता की चाबी किसके हाथ लगेगी, यह कुछ ही घंटो में साफ हो जाएगा. यह तस्वीर साफ होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. गुरुवार यानि कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती की शुरुआत हमेशा की तरह पोस्टल बैलेट से होगी और फिर ईवीएम खोली जाएंगी. उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इन्हीं ईवीएम में बंद है. चुनाव परिणाम को लेकर जोधपुर के फलोदी विधानसभा के फलोदी सटा बाजार में इस बार उतर प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिल रहा है तो पंजाब में यह सटा बाजार आम आदमी पार्टी को बड़ी पार्टी के रूप में बता रहा है. इस बाजार में आम आदमी पार्टी को 69 से 71 सीटे मिलने की उम्मीद जता रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में भाजपा को 34 से 36 सीट जाते हुए बता रहा है. जबकि अन्य राज्यो को लेकर बाजार में भाव साफ नहीं है.
यह आया सटे बाजार में रुझान-फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार 3 राज्यों के आये रुझान.
उत्तर प्रदेश
भाजपा -239 से 241 सीट
एस पी – 123 से 125 सीट
बीएसपी 8 से 10 सीट

पंजाब
आप – 69 से 71 सीट
कॉंग्रेस – 24 से 26 सीट
अकाली- 15. से 17 सीट

उत्तराखण्ड
बीजेपी – 34 से 36 सीट
बता दें कि सभी आंकड़े फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार हैं.