May 19, 2024

चाचा के 3 बेटों ने खेत पर किया कब्जा, 80 साल के बुजुर्ग ताऊ-ताई ने विरोध किया तो लाठी-डंडों से मारा, बीच-बचाव करने आई बहन को भी पीटा
धौलपुर। रक्षाबंधन मनाने अपने पीहर गई बहन के साथ उसके भाईयों ने मारपीट की। मनिया थाना क्षेत्र के शंकरा का पुरा गांव में पप्पी पत्नी जीतू (24) 2 दिन पहले ही अपने पीहर गई थी। पीहर आने पर उसे चचेरे भाईयों की नीयत के बारे में पता चला। उसके चाचा के 3 बेटों ने उनके खेत में कब्जा करने की नीयत से जमीन में पत्थर गाड़ दिए। बहन ने उन्हें रोका तो लाठी-डंडों से मारपीट की। उन्होंने अपने बुजुर्ग ताऊ-ताई को भी नहीं छोड़ा। मारपीट कर तीनों भाग गए। मामले में महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है। तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की गई हैं। उन्होंने बताया कि घायलों के पर्चा बयान कर मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

जमीन को लेकर विवाद
शंकरा का पुरा गांव 80 साल के राम खिलाड़ी पुत्र ज्योतिराम की बेटी पप्पी पत्नी जीतू (24) रक्षाबंधन मनाने के लिए 2 दिन पहले ही अपने घर गई थी। शुक्रवार शाम उसके चचेरे भाई रामसेवक, सत्यप्रकाश के साथ सावेंद्र उनके खेत पर गए। उन्होंने खेत पर उनके हिस्से की जमीन में पत्थर गाड़ दिए। गांव के कुछ लोगों ने घर पहुंच कर खेत की मेढ पर कब्जा करने की जानकारी दी। इस पर बहन पप्पी खेत में गई और अवैध कब्जा ना करने के लिए कहा। इसके बाद वह घर वापस आ गई। पीछे से तीनों चचेरे भाई लाठी-डंडों के साथ घर पहुंच गए। जहां उन्होंने अपने बुजुर्ग ताऊ राम खिलाड़ी और ताई शकुंतला से बहस शुरू कर दी। बहन ने अपने चचेरे भाइयों को रोकना चाहा तो उन्होंने लाठी और डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। बेटी को बचाने आए बुजुर्ग मां-बाप को भी चचेरे भाइयों ने लाठी-डंडों से पीटा। इस दौरान महिला का सगा भाई घर नहीं था। मारपीट के बाद तीनों भाई भाग गए। ग्रामीणों ने तीनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पत्नी को पीटने की सूचना पर बसई नवाब निवासी जीतू कुशवाह अस्पताल पहुंचा।