May 20, 2024

बीकानेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल की 104वीं बैठक आॅनलाइन माध्यम से सोमवार को कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रो. सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान 4 सितम्बर 2019 को आयोजित प्रबंध मंडल की 103वीं बैठक के कार्यवृत्त और इस पर की गई कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। एकेडमिक काउंसिल की बैठक के कार्यवृत्त के अनुमोदन के साथ विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेशों की पुष्टि की गई। विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट तथा वित्त समिति के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय के वर्ष 2020-21 के आय व्यय अनुमान, वर्ष 2019-20 के संशोधित अनुमान एवं वर्ष 2018-19 की संशोधित बैलेंस सीट का अनुमोदन किया गया। बैठक में वर्ष 2018-19 के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन भी किया गया।

कुलपति प्रो. सिंह ने अलग-अलग क्षेत्रों से आॅनलाइन माध्यम से जुड़े सदस्यों का स्वागत किया तथा कहा कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा श्रीगंगानगर में प्रारम्भ किए गए नए कृषि महाविद्यालय के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि प्रो. राजेश शर्मा को इसके अधिष्ठाता का पदभार देखने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। बैठक के दौरान गत दिनों व्यवस्था के तहत अधिकारियों को दिए गए अतिरिक्त कार्यभार के आदेशों की पुष्टि भी की गई।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त भवनों को सोलर संयंत्रों से जोड़ने के लिए आदेश जारी करने संबंधी कार्यवाही अंतिम चरण में है। शीघ्र ही यह कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। विश्वविद्यालय के भवनों के बरसाती जल संग्रहण के लिए राशि प्राप्त हो चुकी है। इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है। बैठक के दौरान 1 जुलाई 2018 से 31 दिसम्बर 2019 तक डिग्रियों का अनुमोदन किया गया। आगामी दीक्षांत समारोह में यह डिग्रियां विद्यार्थियों को वितरित की जाएंगी।

आॅनलाइन बैठक में श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के डाॅ. बजरंग ककरालिया, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एच. एस. शर्मा, कुलसचिव कपूर शंकर मान, वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के नाॅमिनी डाॅ. रामकेवल सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त इंदीवर दूबे सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।