May 20, 2024

बीकानेर. राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत ‘कृषि क्षेत्र में स्नातकोतर अनुसंधान का वर्तमान परिदृश्य’ विषयक तीन दिवसीय राष्ट्रीय ई-वर्कशाॅप बुधवार को प्रारम्भ हुई।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के डाॅ. पी. के. गुप्ता थे। उन्होंने अनुसंधान की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त निदेशक अनुसंधान (बीज) डाॅ. एन. के. शर्मा ने बताया कि वर्कशाॅप में देशभर के 1600 से अधिक कृषि विद्यार्थियों और विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया। आयोजन सचिव डाॅ. राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पहले दिन दो सत्रों में 16 प्रजेंटेशन हुए। उन्होंने आगंतुकों का आभार जताया।
‘फसल सुधार’ विषयक पहले तकनीकी सत्र में जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ. एल. एन. हर्ष एवं एसकेआरएयू के विभागाध्यक्ष डाॅ. ए. के. शर्मा ने अपने विचार रखे। वहीं ‘रिसोर्स मैनेंजमेंट’ विषयक दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि अनुसंधान निदेशक डाॅ. पी. एस. शेखावत थे।