May 17, 2024

बीकानेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार ‘कृषि शिक्षा प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु रणनीतिः कोविड-19 के बदलते परिदृश्य के तहत’ का शनिवार को समापन हुआ।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि दूसरे दिन सात व्याख्यान हुए। इनमें यूनिवर्सिटी आॅफ एग्रीकल्चर साइसेंज बैंगलुरु के कुलपति प्रो. एस. राजेेन्द्र प्रसाद ने स्नातकोत्तर और विद्या वाचस्पति विद्यार्थियों के अनुसंधान एवं रेडी प्रोग्राम की उत्पादकता बढ़ाने की रणनीति, राजस्थान आइएलडी स्किल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ललित के. पंवार द्वारा भारत में कृषि टूरिज्म की संभावनाएं और चुनौतियां, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. जसवंत सिंह खींचड़ ने कोविड-19 के परिवर्तित परिदृश्य में परीक्षा मूल्यांकन की रणनीति विषय पर अपनी बात रखी।

प्रो. सिंह ने बताया कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. डी. चारण ने मानव मूल्य और शैक्षणिक नीति, राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान के महानिदेशक प्रो. पी. चंद्रशेखरा ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहित करने में शिक्षकों की भूमिका तथा जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एल. एन. हर्ष ने कृषि विकास के लिए लघु स्तरीय विशेष प्रशिक्षण और पाठ्यक्रमों की संभावनाएं विषय पर व्याख्यान दिया।

राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के प्रभारी और वेबिनार समन्वयक प्रो. एन. के. शर्मा ने बताया कि वेबिनार के दूसरे दिन 915 प्रतिभागियों ने आॅनलाइन माध्यम से भागीदारी निभाई। विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर चार हजार से अधिक लोगों ने देखा। वेबिनार के आयोजन सचिव डाॅ. अरविंद झांझड़िया ने आभार जताया।