May 18, 2024

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ‘कुलपति-कृषक ई-संवाद’ की तर्ज पर ‘कुलपति-विद्यार्थी ई-संवाद’ प्रारम्भ किया जाएगा। इसके तहत कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह आॅनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों से रूबरू होंगे।
प्रो. सिंह ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा नवाचार करते हुए विभिन्न समूहों से आॅनलाइन चर्चा प्रारम्भ की गई है। इसके तहत छह जिलों के किसानों से संवाद किया जा चुका है। अधिकारियों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा भी इस माध्यम से हो चुकी है। इसी श्रृंखला में शीघ्र ही विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से भी आॅनलाइन संवाद स्थापित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक महाविद्यालय को तैयारी के लिए निर्देशित किया जा चुका है। विद्यार्थियों से ई-संवाद के दौरान पाठ्यक्रम की स्थिति के साथ कृषि, गृह विज्ञान एवं कृषि व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब भी दिए जाएंगे।
कुलपति ने बताया कि तीनों महाविद्यालयों के प्रभारियों को कक्षावार शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि लाॅकडाउन के दौरान भी विद्यार्थियों के साथ टू-वे कम्प्यूनिकेशन बना रहे। दूरभाष एवं ई-माध्यमों से विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाए तथा उनके प्रश्नों के जवाब दिए जाएं। उन्होंने बताया कि गृह विज्ञान एवं कृषि महाविद्यालय तथा आइएबीएम द्वारा कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इनके माध्यम से पाठ्यक्रम के अनुसार पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी) फाइलें विद्यार्थियों को शेयर की जा रही हैं। वहीं जूम सहित वीडियो कांफ्रेंसिंग के विभिन्न के माध्यमों से नियमित आॅनलाइन कक्षाएं भी ली जा रही हैं।
कुलपति ने बताया कि महाविद्यालयों द्वारा कोर्स के अनुसार वीडियो बनाए जा रहे हैं तथा इन्हें यू-ट्यूब पर अपलोड किया जा रहा है। विद्यार्थियों द्वारा यह नवाचार भी पसंद किया गया है। उन्होंने बताया कि आइसीएआर द्वारा जारी संदर्भ शिक्षण सामग्री के उपयोग के लिए भी महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है। सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षाओं की संभावनाओं के मद्दनेजर तैयारी प्रारम्भ कर दी है। उपलब्ध एवं आवश्यक संसाधनों की समीक्षा की जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा इस कार्य के लिए दो कमेटियां गठित की गई हैं।
सीड प्रोडक्शन वर्चुअल रिव्यू मीटिंग शनिवार को
राष्ट्रीय बीज परियोजना के तहत सीड प्रोडक्शन खरीफ-2020 की वर्चुअल रिव्यू मीटिंग शनिवार को कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में प्रातः 11ः15 बजे से आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त निदेशक अनुसंधान (बीज) प्रो. एन. के. शर्मा ने बताया कि इस दौरान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सातों कृषि विज्ञान केन्द्रों, कृषि अनुसंधान केन्द्रों के प्रभारी तथा प्रसार शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय के निदेशक आॅनलाइन माध्यम से भागीदारी निभाएंगे।