May 4, 2024

लग्जरी कार से तस्करी, 4 आरोपी गिरफ्तार : 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद, चित्तौड़गढ़ से ले जा रहे थे पंजाब

चूरू। जिले की दूधवाखारा पुलिस ने शुक्रवार देर रात एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान एक दिल्ली नंबर की लग्जरी कार से 1 किलो 500 ग्राम अफीम जप्त कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चारों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।
दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार देर रात एनएच पर नाकाबंदी लगा रखी थी। इसी दौरान सामने से एक दिल्ली नंबरों की कार आ रही थी, जिसमें चार युवक सवार थे। कार को रोककर चालक से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया। पुलिस को शक होने पर उन्होंने कार की तलाशी ली। जिसमें कार के अंदर एक पैकेट में एक किलो पांच सौ ग्राम अफीम मिला। पुलिस ने अवैध अफीम व कार को जप्त कर लिया। वहीं चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अफीम की तस्करी के आरोप में संगरूर पंजाब निवासी गुरूसेवक सिंह (25), जगसीर सिंह जट सिक्ख (25), मुकेश शर्मा उर्फ विक्की शर्मा (19) और सगनप्रीत सिंह (19) को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि तस्कर यह अफीम चितौड़गढ़ से लाए थे। वह इसको संगरूर पंजाब में तस्करी करने ले जा रहे थे। मगर इससे पहले ही वह दूधवाखारा पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस की ओर से पकड़ी गई अफीम की बाजार कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में दूधवाखारा पुलिस थाना के कॉन्स्टेबल जयप्रकाश की विशेष भूमिका रही। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अल्का बिश्नोई के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, कॉन्स्टेबल सोमवीर, सुरेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, नरेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि शामिल थे।