May 13, 2024

नई दिल्ली। श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसुरु उदाना भारत के खिलाफ अपनी हालिया घरेलू श्रृंखला में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे। उन्होंने तीन वनडे और इतने ही टी20ई मैचों में शामिल थे। इसुरु उदाना ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में टी20 विश्व कप में डेब्यू किया था। हालांकि वह 47 रन देकर महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने ब्रैड हैडिन और डेविड हसी के रूप में 2 विकेट लिए। 2012 में वनडे में पदार्पण करने वाले उदाना निचले क्रम के एक उपयोगी बल्लेबाज भी साबित हुए जिन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों में अर्धशतक बनाया है। कुल मिलाकर, उदाना ने 21 वनडे मैचों में 18 विकेट और 35 टी20आई में 27 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के लिए इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने आखिरी मैच में केवल एक ओवर फेंका जिसमें 7 रन दिए। इसुरु उदाना यूएई में आयोजित आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा थे। बाएं हाथ का यह गेंदबाज 50 लाख रुपए में फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने थे। उदाना ने शालीनता से प्रदर्शन किया और 9.75 की इकॉनमी दर बनाए रखते हुए 10 मैचों में 8 विकेट लिए।