May 20, 2024

बीकानेर. कोरोना के कहर और मौसमी बीमारियों की आंशका को देखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता जलदाय विभाग के अभियंताओं को लगातार आगाह कर रहे कि आमजन को गुणवता युक्त शुद्ध पेयजल की सप्लाई होनी चाहिए और इसके लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके बावजूद भी शहर के कई इलाकों में दूषित और बदबूदार पानी सप्लाई होने की शिकायतें सामने आई है। अभी दो दिन पहले ही रथखाना कॉलोनी के हरीश कुमार तनेजा ने बताया कि कॉलोनी के घरों के दो-तीन दिनों से मटमैला और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है,जलदाय विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दिये जाने के बाद उन्होने गंभीरता नहीं दिखाई।

इसी तरह मोहल्ला पंजाबगिरान में पिछले कई दिनों से मटमेला व बदबूदार पानी लोगों के घरों में सप्लाई हो रहा है। जिससे लोग काफी परेशान है। इस मटमेले पानी को पीने के लिए लोग मजबूर है। वहां के लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत संबंधी विभाग को की जा चुकी है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इस गंदे पानी के कारण अनेक बीमारियों से ग्रस्ति होने का भी खतरा मंडरा रहा है।