May 13, 2024

इस्तीफे वापसी के बाद गहलोत समर्थक विधायकों ने दिखाए तेवर : एमएलए बोले- मुख्यमंत्री बदलकर कांग्रेस को खत्म थोड़ी करना है, सारे नेता गहलोत संग

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक ज्यादातर विधायकों ने इस्तीफे वापस लेने शुरू कर दिए हैं, लेकिन उनके तेवर अब भी बरकरार हैं। शनिवार को 10 से ज्यादा गहलोत समर्थक विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी के बंगले पर पहुंचकर इस्तीफे वापस लिए। गहलोत समर्थक विधायकों ने 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करते वक्त जो तेवर दिखाए थे, वे ही तेवर आज इस्तीफा वापस लेते वक्त भी दिखाए। स्पीकर जोशी से मिलने के बाद विधायकों ने खुलकर कहा- कोई बदलाव नहीं होगा।
धरियावद से कांग्रेस विधायक नगराज मीणा ने कहा- मैंने मर्जी से इस्तीफा दिया। मर्जी से ही वापस ले लिया। राजस्थान में बदलाव के सवाल पर मीणा ने कहा- चुनाव छाती पर हैं। मुख्यमंत्री बदलना है तो कांग्रेस खत्म थोड़े ही करना है। मुख्यमंत्री क्यों बदलेंगे? कौन बदल रहा है? विधायक सारे उनके ( गहलोत के) साथ हैं। अभी कोई बदलाव नहीं करेगा। चुनावी साल में कोई न तो बदला जाएगा न बदलेंगे।

मंत्री महेश जोशी ने कहा- गहलोत ही मुख्यमंत्री के रूप में बजट पेश करेंगे
मंत्री महेश जोशी ने कहा- विधानसभा का सत्र 23 जनवरी 2023 से शुरू होने वाला है। आप यह मान कर चलिए उसमें मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत बजट पेश करेंगे। राजस्थान की कांग्रेस सरकार जन भावनाओं के अनुसार बजट बनाएगी। बजट बनाकर जनता को जो राहत देगी, पिछले बजट से कम नहीं होगी। जब सब विधायक इस्तीफे वापस ले रहे हैं तो अच्छा सौहार्द्र का माहौल रहेगा। मैं भी इस्तीफा वापस लेने पर विचार कर रहा हूं। सब कर रहे हैं, तो सबके साथ मैं भी हूं।