May 15, 2024

बीकानेर / पुलिस के हत्थे चढ़ा 007 गैंग का मुख्य सरगना थालोड, गंभीर अपराधों के 20 मुकदमें है दर्ज
बीकानेर। 007 गैंग के मुख्य सरगना अशोक थालोड को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने दो हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, अपहरण, फायरिंग, हत्या के प्रयास, मारपीट के कुल 20 मुकदमें दर्ज है। पुलिस के अनुसार 15 सितंबर 2021 को परिवादी नारायण पुत्र मोहनराम निवासी घट्टू ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 14 सितंबर को घट्टू स्थित उसकी ढाणी में उसके पुत्र राहुल के जन्मदिन पर दोस्त समौल को बुलाया था। समौल के साथ जानकार लोईन्सर, जैबसिंह, रेगलैण्डि, जौन जयकुमार, जी. पेरिया स्वामी व सोमलेमनराज भी उसकी ढाणी में आये हुए थे। शाम को करीब पांच बजे दो गाडिय़ों में सवार होकर महावीर राजपुरोहित, बजरंग पालीवाल, अशोक थालोड, सुभाष बिश्नोई व अन्य व्यक्ति उसकी ढाणी में जबरन घुस आये जिनके हाथों में लाठियां व सरिये थे। इस दौरान महावीर राजपुरोहित ने परिवादी व उसके भाई गोविंद के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। उसके बाद आरोपियों ने परिवादी के दोस्त समौल व उसके साथ आये लोगों के साथ लाठी व सरियों से मारपीट की और जबरन गाड़ी में डालकर ले गये, जहां गाड़ी में भी मारपीट की गई। आरोपी जॉन जयकुमार का एप्पल का मोबाइल व 25 हजार रुपए व जैबसिंह का मोबाइल छीनकर ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर नोखा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ नेमसिंह चौहान द्वारा शुरू की गई। एसपी योगेश यादव के निर्देशानुसार एडीशनल एसपी ग्रामीण सुनिल कुमार, नोखा सीओ भवानीसिंह इंदा के नेतृत्व में टीम द्वारा वांछित आरोपी अशोक उर्फ अशोक थालोड निवासी मुकाम को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी को देशनोक से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी 007 गैंग का मुख्य सरगना है जिस पर लूट, डकैती, अपहरण, फायरिंग, हत्या के प्रयास, मारपीट के अब तक कुल 20 मुकदमें दर्ज है।