May 19, 2024

सांड ने पैदल जा रही दादी-पोती को उठाकर फैंका, दोनों गम्भीर घायल

कोटा। शहर की सड़कों पर घूमते सांड़ों की लड़ाई राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन गई है। सांडों के हमले में कई लोग गम्भीर घायल हो चुके तो कुछ लोगों की मौत भी हो गई। सांडों की लड़ाई का ऐसा ही एक मामला मंगलवार शाम को नयागांव में सामने आया। जहां पैदल जा रही दादी-पोती को सांड ने पीछे से उठाकर दूर फैंक दिया। इससे दादी का दायां पैर टूट गया और पोती गम्भीर घायल हो गई। दोनों को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां से परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पैर का ऑपरेशन कर रॉड डाली जाएगी।
हर्षित सक्सेना ने बताया कि ताई मधु सक्सेना (55) अपनी पोती दर्शिता (4) के साथ महावीर नगर तृतीय से नयागांव में चाचा संदीप सक्सेना के बेटे की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम टेम्पो से नयागांव गई थी। नयागांव चौराहा पर टेम्पो से उतरने के बाद ताईु अपनी पौती को गोद में लेकर पैदल रणबंगा चौराहा की तरफ जाने लगी। रास्ते में दो सांड आपस में लड़ रहे है। ये दोनों सांडों से बचते हुए उनके आगे निकल गई। इसी दौरान एक सांड दौड़ता हुआ इनके पीछे आया और ताई को पीछे से सींगों से उठाकर सड़क पर फैंक दिया। ताई की गोद से बच्ची उछलकर पास खड़ी बाइक से जा टकराई और बाइक बच्ची के ऊपर गिर गई। इससे बच्ची के जगह-जगह खरोंच आ गई। दोनों घायलों को तुरंत न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के बाद ताई के दाएं पैर की हट्टी टूटने व ऑपरेशन करने की बात कहीं। इसके बाद ताई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पैर का ऑपरेशन कर रॉड डाली गई।