May 7, 2024

होटल कारोबारी को 20 दिन पहले मिली थी धमकी : बदमाश रोहित गोदारा ने मांगे थे 5 करोड़, लॉरेंस कॉल कर बोला- मिल गया होगा मैसेज

जयपुर। जयपुर में होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग बदमाशों ने कारोबारी को मैसेज देने के लिए की थी। फायरिंग से 20 दिन पहले होटल कारोबारी को धमकी देकर 5 करोड़ मांगे गए थे। वॉट्सऐप कॉल कर बदमाश रोहित गोदारा ने रुपए नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इंटरनेट कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई ने भी होटल कारोबारी को धमकाया गया था। जवाहर सर्किल थाना पुलिस को पीड़ित कारोबारी ने लॉरेंस गैंग से उसे और उसके परिवार को जान का खतरा होना बताया है। होटल कारोबारी पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर सहित बदमाशों की जयपुर पुलिस तलाश कर रही है।
SHO सुरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि फ्रंटियर कॉलोनी आदर्श नगर निवासी अक्षय गुरनानी (29) ने शनिवार शाम रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह दुर्गापुरा स्थित एयरपोर्ट प्लाजा में होटल डेयज और जी क्लब चलाते है। 28 जनवरी को रात करीब 11:50 पर होटल कारोबारी अक्षय गुरनानी पास स्थित रेडियन ब्लू होटल से निकल कर अपने होटल डेयज में जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने होटल गेट से ताबड़तोड़ फायरिंग की। वहां पर गार्ड, अन्य स्टाफ व होटल में रूके गेस्ट ने इधर-उधर भागकर और छिपकर अपनी जान बचाई।

रोहित गोदारा ने मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
पीड़ित होटल कारोबारी अक्षय ने बताया कि 8 जनवरी को मुझे वॉट्सऐप कॉल आया। कई बार कॉल आने पर एक बार उठाया। वॉट्सऐप वाइस कॉल पर मेरी बात हुई। सामने वाले ने अपना नाम रोहित गोदारा बीकानेर बोलना बताया। धमकी दी कि 5 करोड़ रुपए दो नहीं तो जिदंगी से हाथ धो लोगे। उसने मुझे एक वाइस मैसेज भी भेजा। जिसमें कहा कि फोन का जबाव नहीं दोंगे और फोन नहीं उठाओगे तो आपकी आवाज गायब हो जाएगी।

लॉरेंस बोला- मिल गया होगा रोहित का मैसेज
होटल कारोबारी अक्षय ने बताया कि उसके कुछ देर बाद ही मेरे पास एक इंटरनेट कॉल भी आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई बताया। कहा कि तेरे को रोहित गोदारा का मैसेज मिल गया होगा। रोहित की बात पूरी कर देना नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। मैं घबराहट के कारण कॉल सेव नहीं कर पाया।

मुझे और परिवार को है जान का खतरा
अक्षय ने बताया कि होटल पर फायरिंग कर चिट्टी फेंकी गई। जिसमें लिखा था कि ये सिर्फ समाचार था। 1 करोड़ नहीं दिए तो जान से मारेंगे। रितिक बॉक्सर, अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई गैंग)। रितिक बॉक्सर, अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्ननोई ने मुझे रुपए नहीं दिए जाने पर मारने की नीयत से 28 जनवरी को मुझ पर और मेरे स्टाफ पर फायरिंग कर धमकी दी। इन लोगों से मुझे और मेरे परिवार को जान का भी खतरा है।

मारना नहीं डराना चाहते थे बदमाश
पुलिस सूत्रों का कहना है कि फायरिंग कर चिट्टी देने से माना जा रहा है कि बदमाशों की ओर से दोबारा मैसेज भेजा गया। वह कारोबारी को मारना नहीं चाहते थे। डराने के लिए होटल पर फायरिंग की गई। जिसके बाद चिट्टी फेंक कर 1 करोड़ की मांग कर डाली। जिससे डर के मारे होटल कारोबारी रुपए दे दें।