May 14, 2024

बदला हुआ है मौसम का मिजाज, अगले दो दिन कई जिलों में बरसात की संभावना

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बन गया है इस घेरे को अरब सागर से नमी मिल रही है और राजस्थान समेत अन्य जगहों के मौसम का मिजाज फिर से बदल रहा है। इसका असर राजधानी जयपुर में भी नजर आ रहा है। इसके चलते रात में ठंडक बरकरार रहेगी वहीं दिन में हल्के गर्म रहेंगे। मौसम में बदलाव का यह दौर आने वाले 48 घंटों तक जारी रह सकता है। आने वाले दो दिन में राजस्थान के उत्तर.पूर्व के चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश और ठंडी हवा के कारण तापमान में और गिरावट हो सकती है।
राजधानी जयपुर की बात करें तो सुबह से ही ठंडक का अहसास बना रहा है। वहीं आसमान में हल्के हल्के बादल नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री और 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
आठ शहरों का रात का पारा 5.0 डिग्री से नीचे
पिलानी, माउंट आबू, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, संगरिया और फतेहपुर का रात का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं अलवर, सवाई माधोपुर, चित्तौडगढ़़, अंता, टोंक, धौलपुर, बीकानेर, फलौदी, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बूंदी, जयपुर, अलवर, वनस्थली, भीलवाड़ा और अजमेर का रात का पारा 10.0 डिग्री से 15.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हुआ। रात के साथ ही दिन के पारे में भी कमी रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर 32.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।