May 21, 2024

यहां चार वर्ष की छात्रा से छेड़छाड़ पर शिक्षक गिरफ्तार, गुस्साए लोगों ने स्कूल में जमकर की तोड़फोड़

पाली। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में चार वर्ष की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के विरोध में शुक्रवार सुबह छात्रा के परिजनों व समाज के लोगों ने स्कूल के बाहर पहुंच प्रदर्शन किया। लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और प्राचार्य के साथ मारपीट भी की। एकाएक हुए इस वाकये से स्कूल में पढ़ाई कर रही बच्चियां भी रोने लगी। वहीं स्कूल की मान्यता रद्द करने व प्राचार्य को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर देर शाम तक धरना दिया गया। इधर, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने प्रसंज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस स्कूल संचालक व प्रार्चाय को पूछताछ के लिए थाने ले गई। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि 22 सितम्बर को स्कूल के शिक्षक रवि वागोरिया ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है। प्राचार्य हरीश कुमार तिवाड़ी को इस घटना की जानकारी देने के बाद भी मामला दबाने का प्रयास किया गया। वहीं शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया, लेकिन प्राचार्य को गिरफ्तार नहीं किया गया। सूचना के बाद उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, सीओ सिटी जितेन्द्रसिंह राठौड़ व औद्योगिक थाना प्रभारी उदय सिंह मयजाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों व समाज के लोगों से समझाइश का प्रयास किया। लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पूर्व विधायक भीमराज भाटी व पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ पर धरना स्थल पहुंच गए। देर शाम राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेनीवाल ने प्रसंज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस स्कूल संचालक रमाकांत मिश्रा व प्रार्चाय तिवाड़ी को पूछताछ के लिए थाने ले गई। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
छात्रा ने तुतलाई जुबान से बताई आप बिती
स्कूल के बाहर दिए गए धरने पर 4 साल की छात्रा अपनी मां के साथ पहुंची। छात्रा ने अपनी तुतलाती जुबान पर शिक्षक की हरकत के बारे में बताया। वहीं छात्रा की मां ने बताया कि 22 सितम्बर को बेटी को स्कूल लेने गई थी। तब उसके कपड़ों पर खून लगा था व दर्द से चिल्ला रही थी। आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक रवि ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ गलत हरकत की।
स्कूल का फर्नीचर तोड़ा, बच्चियां भी रोने लगी
प्रदर्शन के दौरान स्कूल में कक्षाएं चल रही थी। शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस बीच एक साथ आए लोगों ने प्रदर्शन करने के साथ तोड़फोड़ की। इससे फर्नीचर को खासा नुकसान पहुंचा। उन्होंने प्राचार्य के साथ भी मारपीट की। बच्चों के खाने के टिफिन भी स्कूल में बिखरे नजर आए। इससे घबराकर कई छात्राएं रोने लग गई। शिक्षकों ने उन्हें संभाला।