May 20, 2024

बीकानेर में इतने डिग्री पार पहुंचा तापमान, निगम ने सड़कों पर करवाया पानी का छिड़काव

बीकानेर। बीकानेर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर गया है। गर्मी का असर आखाबीज पर होने वाली पतंगबाजी पर भी साफ देखने को मिला है। सड़कों पर छाया सन्नाटा कर्फ्यू जैसा रहा। पारा बढ़ने के कारण नगर निगम ने शहर के कई क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड गाड़ियों से पानी का छिड़काव किया है।

बीकानेर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकला था और आज अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। अभी अक्षय तृतीया के दिन भी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। तापमान में इस बढ़ोतरी का असर बीकानेर स्थापना दिवस पर भी साफ देखने को मिला। जहां पारा बढ़ने के कारण पतंगबाज छत पर परेशान होते रहे। पतंगबाजी हुई लेकिन आम दिनों की तुलना में कम रही।

सड़कों पर हुआ पानी का छिड़काव

भीषण गर्मी को लेकर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित गुरुवार को एक्शन में नजर आई। महापौर के निर्देश पर नगर निगम ने शहर के व्यस्ततम बाजारों और मुख्य मार्गों पीबीएम रोड, केईएम रोड़, रानी बाजार, जूनागढ़, स्टेशन रोड, जस्सूसर गेट रोड पर पानी का छिड़काव करवाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को इस काम में लगाया गया है। तापमान जब जब इतना बढ़ेगा, तब तब शहर के मुख्य मार्गों पर पानी के छिड़काव के आदेश दिए गए हैं।