May 20, 2024

एसपी ऑफिस के सामने कैंटीन से चोरी : दरवाजा तोड़कर बर्तन ले गए, राजीविका समूह की महिलाएं करती हैं संचालन

चूरू। जिला कलेक्ट्रेट में एसपी ऑफिस के सामने संचालित कस्तूरबा कॉर्नर और कैंटीन में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाश कस्तूरबा कॉर्नर के पीछे का गेट तोड़कर बर्तन तक चुरा ले गए। इस कैंटीन का संचालन राजीविका समूह की महिलाएं करती हैं।
कस्तूरबा कॉर्नर की सचिव सुमन ने बताया कि 21 अक्टूबर को वह दीपावली की छुट्टियां शुरू होने पर कैंटीन बंद कर अपने अपने घर चली गई थी। जब छुट्टियां खत्म हुई और वह वापस कैंटीन आई तो देखा की कैंटीन में अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाश किसी समय कैंटीन के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर आए और उन्होंने कैंटीन में रखा कुकर, दूध के बड़े टोपिये, 38 थालियां, स्टील गिलास, पीतल के बर्तन, थर्मस ओर करीब 15 हजार रुपए के बर्तन चोरी कर लिए।
सचिव सुमन ने बताया कि उनके द्वारा इधर-उधर पूछताछ भी की गई, लेकिन उक्त सामान का कहीं पता नहीं चला। बहरहाल महिलाएं पुलिस थाने में परिवाद देंगी। आपको बता दें कि राजीविका समूह की महिलाओं के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में एसपी ऑफिस के ठीक सामने इस कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। यहां चोरी की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े करता है।