May 2, 2024

जयपुर. भांजे ने अपने मामा से खुन्नस निकालने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर मामा का घर साफ कर दिया। जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मामले का खुलासा किया तब जाकर पता चला कि मामा के घर में चोरी करने वाला भांजा ही निकला। घटना जालोर जिले की है। जांच कर रही नोसरा थाना पुलिस ने बताया कि कोटडा गांव निवासी मोहन लाल मेघवाल के घर कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी।

चोरों ने घर से सोने चांदी के जेवरों के अलावा करीब सात सौ ग्राम चांदी की एक थाली भी चोरी कर ली थी। साथ ही हजारों रुपए भी ले गए थे। चोरी की रिपोर्ट के बाद जब जांच शुरु की गई तो पुलिस को फरार भांजे अशोक कुमार पर शक हुआ। उसे तलाश कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसके दो साथियों को भी दबोच लिया गया। चोरी का आधा माल तो तीनों ने मिलकर जालोर के बाजारों में बेच दिया था। चांदी की थाली और कुछ अन्य सामान बेचा जाना था।

मामा के घर चोरी करने के सवाल पर भांजे अशोक ने बताया कि वह मामा से खुन्नस रखता था इस कारण मौका देखते ही घर साफ कर दिया। अब पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है बाजार में जिन लोगों ने चोरी का सामान खरीदा था।