May 2, 2024

लिव-इन में रहने वाली विवाहिता को मिली धमकी : एसपी ऑफिस में लगाई सुरक्षा की गुहार, पति की मारपीट से परेशान होकर छोड़ा था घर

चूरू। शराबी पति की मारपीट से परेशान 35 वर्षीय विवाहिता पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने लग गई। जब परिवार के लोगों और पति को इस बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद विवाहिता अपने प्रेमी के साथ चूरू एसपी ऑफिस पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगाई।
विवाहिता ने बताया कि 12 साल पहले उसकी शादी चूरू जिले के गांव सारायन में हुई थी। उसके 3 बच्चे हैं। उसका पति करीब 5 साल से शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। कुछ समय पहले पति ने उसके साथ मारपीट की और उसका हाथ तोड़ दिया। 11 दिन पहले वह पति की प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी करने जा रही थी, लेकिन गांव के ही एक 25 साल के युवक ने उसको समझाया। इसके बाद दोनों 10 जनवरी को अपने घर से निकल गए और फतेहपुर से चूरू पहुंचे, जहां कोर्ट में दोनों ने लिव इन रिलेशन का सर्टिफिकेट बनवाया। इसके बाद महिला ने अपने परिजनों से बात की और युवक के साथ रहने की इच्छा जताई तो उसके पति और भाइयों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों एसपी ऑफिस पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई है। विवाहिता ने बताया कि युवक का 2 साल पहले किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया।

शराबी पति की मारपीट से परेशान विवाहिता ने लगाई सुरक्षा की गुहार
शराबी पति की आए दिन की मारपीट से परेशान 30 वर्षीय विवाहिता बुधवार को अपने 11 साल के बेटे को साथ लेकर एसपी ऑफिस पहुंची। विवाहिता ने अपने शराबी पति से उसको और उसके 2 बच्चों को सुरक्षा देने की गुहार लगाई। विवाहिता जरीना ने बताया कि उसका पति जावेद आए दिन शराब पीकर घर आता है और नशे में उसको और उसके बेटे को पीटता है। साथ ही घर में रखे सामान की तोड़फोड़ करता है। विवाहिता ने बताया कि जावेद उससे शराब पीने के लिए रुपए मांगता है और नहीं देने पर मारपीट करता है। कई बार उसको परिवार व मोहल्ले के लोगों ने समझाया, लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। मंगलवार रात को भी उसने शराब पीकर मारपीट की तो मोहल्ले के लोगों ने हमें छुड़ाया। लोगों के जाने के बाद उसने कहा कि आज तुझको मोहल्ले के लोगों ने बचा लिया, लेकिन हर बार बचाने के लिए यह लोग नहीं आएंगे। उसने मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत कोतवाली थाना में की। शिकायत के बाद पुलिस भी घर आई थी, लेकिन मेरा पति शराब पीकर सो रहा था तो पुलिस ने उसको कुछ नहीं कहा।