May 20, 2024

दिल्ली पुलिस के फर्जी एएसआई सहित तीन गिरफ्तार, लड़की के नाम पर कर रहे थे ठगी

सीकर/दांतारामगढ़। राजस्थान के सीकर जिले की दांतारामगढ़ पुलिस ने दिल्ली पुलिस का एएसआई बता कर फर्जी इस्तगासा करने व सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि दांता निवासी राधेश्याम सैनी ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि दिल्ली निवासी शंकरलाल ने खुद को दिल्ली पुलिस का एएसआई बताते हुए उसके बेटे को अनिता नाम की एक लड़की के नाम पर फंसाने की धमकी दी थी। जिसमें विनोद कुमावत और विजय भी सहयोगी थे। मामले में जांच की तो आरोपियों द्वारा अनीता नाम की लड़की को परेशान करने को लेकर दांतारामगढ़ एसडीएम के सामने इस्तगासा पेश करना भी सामने आया। तह तक जाने पर आरोपी कर्ज में डूबे हुए पाए गए। जो रानोली, दांतारामगढ़ सहित कई जगहों पर सरकारी योजना की ट्राई साइकिल व सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे। इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के साथ पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है।