May 15, 2024

बांग्लादेश-जिम्बाब्वे मैच में रोमांच:4 रन से हार मानकर लौट गई थी जिम्बाब्वे की टीम, रेफरी ने नो बॉल दे दी
नई दिल्ली।
आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे, मुजरबानी स्टंप हो गए। दोनों टीमें डग आउट में चली गईं, तभी अंपायर ने नो बॉल दी.. जिम्बाब्वे फिर भी हार गया। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच रविवार को हुए मैच में एकदम भारत-पाकिस्तान जैसा रोमांच दिखा। जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। 11 बना भी लिए, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट गिरे और जिम्बाब्वे हार गई।

दोनों टीमें डगआउट में चली गईं, लेकिन रोमांच यहीं खत्म नहीं हुआ था। मैच रेफरी ने आखिरी गेंद को नो बॉल दे दिया, क्योंकि बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन ने विकेट के आगे से गेंद पकड़ी और जिम्बाब्वे के बैटर को स्टंप किया। लेकिन, किस्मत का इतना साथ मिलने के बावजूद जिम्बाब्वे हार गई। मोसदैक ने आखिरी गेंद भी खाली करा दी और कोई रन नहीं दिया। जिम्बाब्वे 3 रन से हारी।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शान्तो (71) ने अर्धशतक जमाया। जबकि अफीफ हुसैन ने 29, शाकिब अल हसन ने 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मुजरबानी और नागरवा को 2-2 विकेट मिले। विलियम्स-सिकंदर को एक-एक विकेट मिले। जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने 71 रनों की पारी खेली। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। तस्कीन अहमद को तीसरा विकेट मिला। मुस्तैक और मुश्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए हैं।

शान्तो का अर्धशतक
बांग्लादेश को शुरुआती झटके लगने के बाद नजमुल हुसैन शान्तो ने संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने शाकिल अल हसन के साथ 54 रनों की साझेदारी की। उन्होंने 54 गेंदों में 71 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल है।

जिम्बाब्वे की पावरफुल शुरुआत
पावरप्ले में जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही। उसके गेंदबाजों ने 32 रन देकर बांग्लादेश के 2 विकेट झटके। दोनों सफलताएं ब्लेसिंग मुजरबानी के हिस्से आईं। उन्होंने सौम्य सरकार और लिटन दास को आउट किया।

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
सरकार शून्य पर आउट हुए। मुजरबानी की बॉल एज लेकर विकेटकीपर चकबावा के दस्तानों में चली गई।
मुजरबानी की लेंथ बॉल पर लिटन दास (14) ने स्कूप मारने की कोशिश की। लेकिन बॉल बल्ले के किनारे शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में चली गई। जहां चतारा ने कैच कर दिया।
शाकिब (23) विलियम्स की बॉल पर मुजरबानी को कैच दे बैठे।
अर्धशतक बनाने के बाद शान्तो ने बड़े शॉट्स जमाए। लेकिन बड़े हिट के प्रयास में रजा की गेंद पर इर्विंन के हाथ कैच हुए।

देखिए प्लेइंग XI
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान।
जिम्बाब्वे: वेस्ली मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुम्बा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), रियान बर्ल, ब्राड इवेंस, तेंदईं चटारा, रिचर्ड नागरवा और ब्लेसिंग मुजरबानी।