May 4, 2024

जयपुर। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से इस स्पेशल ट्रेन को स्वीकृति मिल पाई है। अब जल्द ही प्रवासी राजस्थानी भी ट्रेन से राजस्थान पहुंचेंगे।

सीएम गहलोत ने रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर रूट चार्ट बनाने के निर्देश दिए है. एसीएस सुबोध अग्रवाल को सीएम गहलोत ने यह जिम्मेदारी सौंपी है।

सीएम गहलोत ने कहां से कहां तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाये, इसका रूट चार्ज बनाने के निर्देश दिए है। शुक्रवार से स्पेशल ट्रेन की शुरूआत हो गई। हैदराबाद से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। दक्षिण के राज्यों से प्रवासी राजस्थानियों को ट्रेन के माध्यम से लाया जाएगा।