May 20, 2024

जान पर भारी झोलाछाप चिकित्सक का इलाज, युवक की मौत

भरतपुर। कामां कस्बा के अम्बेडकर सर्किल स्थित एक झोलाछाप चिकित्सक के गलत इंजेक्शन लगाने से मंगलवार शाम को एक 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक अपनी पत्नी के साथ झोलाछाप डॉक्टर के पास गर्दन के पीछे दाद की दवा लेने गया था। जहां चिकित्सक ने युवक के इंजेक्शन लगाया। इसके बाद युवक अपनी पत्नी के साथ घर आ गया। घर आते ही वह बेहोश हो गया। युवक की पत्नी उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मृतक के छोटे भाई ने कामां थाने में झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ तहरीर रिपोर्ट दी है।

कामां कस्बा के इन्द्रा कॉलोनी निवासी मृतक के भाई बलवीर ने बताया कि मेरा बड़ा भाई रंजीत सिंह पुत्र ऋ षिपाल सिंह पंजाबी घर के पास ही अम्बेडकर सर्किल पर मौजूद झोलाछाप चिकित्सक भगवान सिंह यादव के पास दवा लेने गया था। रंजीत के साथ उसकी पत्नी सोनिया भी गई थी। रंजीत की गर्दन के पीछे खुजली हो रही थी। रंजीत ने झोलाछाप डॉक्टर भगवान सिंह को अपनी समस्या के बारे में बताया। डॉक्टर ने रंजीत के एक इंजेक्शन लगा दिया।

जिसके बाद रंजीत अपनी पत्नी सोनिया के साथ घर आ गया। घर आते ही अचानक रंजीत बेहोश हो गया। रंजीत के बेहोश होते ही उसके परिजन तुरंत रंजीत को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर भगवान सिंह ने रंजीत के गलत इंजेक्शन लगा दिया।

जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक रंजीत के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं झोलाछाप अपनी दुकान को बंद कर फरार हो गया है। मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा।