May 2, 2024

सूदखोरों से परेशान युवक ने किया सुसाइड : लिखा- उधार से ज्यादा ब्याज चुका दिया, एक को 3 के 8 लाख दे दिए

बारां। सूदखोरों से परेशान एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सूदखोरों के परेशान करने और धमकियां देने के कारण खुदकुशी करने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। मामला बारां शहर के कोतवाली थाना इलाके का है।
सीआई राजेश खटाना ने बताया कि गोपाल कॉलोनी निवासी यतेंद्र सिंह चौहान (26) पुत्र जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार दोपहर को अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूदखोर वसूलते हैं 15 से 20 प्रतिशत तक ब्याज
युवक ने लिखा कि सूदखोर उससे हर महीने 15 से लेकर 20 प्रतिशत तक ब्याज वसूल रहे हैं। समय पर रुपए नहीं चुकाने पर अब उसको परेशान कर रहे हैं और लगातार धमकियां दे रहे हैं। कुछ लोगों से जितना उधार लिया था, उससे ज्यादा ब्याज चुका दिया है, इसके बाद भी वो लगातार परेशान कर रहे हैं।

घर पर भी कभी-कभी आता था
मृतक के पिता जितेंद्र सिंह ने बताया कि यतेंद्र उनका इकलौता बेटा था, जो मेले में झूले लगाता था। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने कुछ लोगों से रुपए उधार लिए थे, जिस पर ब्याज की रेट बहुत ज्यादा थी। वो उनको धीरे-धीरे रुपए लौटाने की बात कहता था, लेकिन सूदखोर उसको धमकाते थे। सूदखोरों की धमकियों के कारण वो घर पर भी कभी-कभी आता था। अक्सर वो रात को घर आता था और रात को ही वापस चला जाता था।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में वो किसी काम से बाहर गए हुए थे, जबकि उसकी पत्नी पड़ोस में गई थी। इस दौरान उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

FSL ने मौके से जुटाए सबूत
सीआई ने बताया कि पुलिस ने युवक से मिले सुसाइड नोट को कब्जे में लिया है और घटनास्थल को सील किया है। एफएसएल (FSL) की टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। सुसाइड नोट में नाम लिखे लोगों की भूमिका की जांच की जाएगी और मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी।