May 17, 2024

बीकानेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ‘कृषि शिक्षा प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु रणनीतिः कोविड-19 के बदलते परिदृश्य के तहत’ विषयक दो दिवसीय वेबिनार 26 और 27 जून को आयोजित की जाएगी। वेबिनार के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र होंगे।

कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि वेबिनार के दौरान राज्यपाल श्री मिश्र, विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित ‘कृषि मार्गदर्शिका 2020-21’ के ई-संस्करण का विमोचन करेंगे और विश्वविद्यालय में स्थापित समन्वित कृषि प्रणाली इकाई की शिलापट्टिका का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के दस वर्तमान अथवा पूर्व कुलपतियों के अलावा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान देंगे।

आयोजन समन्वयक तथा अतिरिक्त निदेशक अनुसंधान (बीज) प्रो. एन. के. शर्मा ने बताया कि वेबिनार का आयोजन राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत होगा। इसके लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। वेबिनार में देश के विभिन्न राज्यों के एक हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।