April 29, 2024

बीकानेर. बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से बीकानेर-हावड़ा ट्रेन संख्या 22307-22308 से प्रतिदिन चलाने की मांग को लेकर आज मेघवाल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की। मेघवाल ने रेलमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में जो ट्रेन हावड़ा के लिए चलती है उसका रुट मेड़ता होकर गुजरता है जो जोधपुर-हावड़ा ट्रेन में मिलता है और हावड़ा पहुंचता है। अब इस ट्रेन में एलएचबी रैक लगाए जा रहे हैं जिसके कारण इस ट्रेन को 5 दिन के लिए जोधपुर व 2 दिन के लिए बीकानेर हेतू प्रस्तावित किया जा रहा है। इसे लेकर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के हजारों व्यापारियों, उद्योगपतियों के साथ-साथ स्थानीय जनता में गहरी निराशा, रोष और आक्रोश का भाव है।

मंडल और औद्योगिक क्षेत्र की ओर से बहुत ज्ञापन मिले हैं जिसमें इस निर्णय का विरोध किया गया है। मेघवाल ने रेलमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि रेगिस्तानी इलाके के बीकानेर के स्थानीय उत्पाद भुजिया, पापड़, आचार, सांगरी आदि भी इसी गाड़ी के पार्सलयान के माध्यम से पश्चिम बंगाल पहुंचते हैं। साथ ही कोलकाता का बड़ा बाजार क्षेत्र बीकानेरवासियों से भरा हुआ है। उल्लेखनीय है कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराजसिंह राठौड़, कार्यकारी सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, मक्खनलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल सोनी समेत तमाम मंडल पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से इस ट्रेन के प्रतिदिन चलाने की मांग पर विशेष गहरी रुचि लेने का आग्रह किया था।