May 19, 2024

केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- पायलट का बीजेपी में स्वागत है : पार्टी की रीति-नीति में विश्वास और मोदी को अपना नेता स्वीकार करें

अलवर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सचिन पायलट के बीजेपी में आने के सवाल पर कहा- किसी भी जनाधार वाले व्यक्ति को बीजेपी की रीति-नीति में विश्वास करना होगा। पीएम नरेंद्र मोदी को अपना नेता स्वीकार करना होगा। पार्टी में उनका बांह पसारकर स्वागत है।
केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को अलवर में सांसद बालकनाथ के हसन खां मेवात नगर स्थित कार्यालय बाबा मस्तनाथ जन सेवनम भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान भास्कर ने सचिन पायलट और संजीवनी क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी मुद्दे पर बात की। उन्होंने संजीवनी सोसायटी के मुद्दे पर सीएम को जवाब देते हुए कहा कि सारा सच सामने आ गया है।

शेखावत बोले- पार्टी की रीति-नीति में विश्वास रखें
इस दौरान जब ये सवाल किया गया…क्या सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने की संभावनाएं भी हैं? तो उनका कहना था…यह आभासी वाला सवाल है। पायलट भी पार्टी में आ सकते हैं बस शर्त है किसी भी जनाधार वाले व्यक्ति को बीजेपी की रीति-नीति में विश्वास करना होगा। मोदी को अपना नेता स्वीकार करते हों तो बीजेपी में उनका बांह पसारकर स्वागत है।

संजीवनी मुद्दे पर कहा- एक साल से बयानबाजी कर रहे हैं, सच सामने है
संजीवनी मुद्दे पर शेखावत को जोधपुर हाईकोर्ट से गुरुवार को ही राहत मिली थी। शुक्रवार को वे अलवर पहुंचे तो पार्टी पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत कर बधाई दी गई। शेखावत ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा- मुझे लगता है कि बधाई इस विषय में है कि सच उजागर हुआ। जिसे दबाने के लिए राजस्थान सरकार के मुखिया एक साल से बयानबाजी कर रहे थे। गुरुवार को कोर्ट में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।