May 14, 2024

खाजूवाला में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता संवाद आयोजित

बीकानेर. पंचायत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूकता के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला मंगलवार को पंचायत समिति खाजूवाला सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में सभी मतदाता भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान करें, साथ ही कोरोना के प्रति भी जागरूकता रखें। लोकतंत्र में प्रत्येक मत की अहमियत है। इसे समझना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर प्रवेश से पूर्व कोरोना सम्बन्धी सावधानी रखना भी जरूरी है।

स्वीप सह प्रभारी तथा साक्षरता अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के शत प्रतिशत मतदान के साथ जीवन की रक्षा के लिए कोरोना से बचाव की दोहरी जिमम्मेदारी भी हम सभी की है। सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी इसे समझें और मतदान केंद्र में बिना मास्क प्रवेश नहीं करे। स्वीप के सहायक प्रभारी हरि शंकर आचार्य ने कहा कि इस बार पूगल और खाजूवाला के शत प्रतिशत मतदाता, मतदान करते हुए कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने हमें मतदान का अधिकार दिया है, जागरुकता के अभाव में कोई भी इससे वंचित नहीं रहे, यह हम सभी का दायित्व है। विकास अधिकारी राजेन्द्र जोइया ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा मतदान के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में बताया। बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा स्वीप के ब्लॉक स्तरीय समन्वयक नवरंग मेघवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी, सुनील जोशी सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।