May 2, 2024

अगले तीन दिन जारी रहेगा झमाझम बारिश का दौर, 25 जिलों में अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले तीन दिन तक मानसून प्रदेश में सक्रिय रहेगा। 25 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार सीकर ,अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, बूंदी, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही व टोंक जिलों में में मेघगर्जन व बिजली की चमक के साथ हल्की और बारां, कोटा, झालावाड़ व चित्तौडगढ़़ जिले में भारी बरसात हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के बाडमेर, नागौर, पाली, जैसलमेर, जालौर जिले में इस दौरान हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। 15 जुलाई के बाद मौसम साफ रहने के आसार है।

मौसम विभाग के मुताबिक उड़ीसा के ऊपर एक लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। मानसून की ट्रफ लाइन इसी लो प्रेशर एरिया से होकर राजस्थान के बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है। इस कारण राजस्थान के दक्षिण के साथ ही उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भी आगामी दिनों में अच्छी बारिश होने के संभावना है। बुधवार को झालावाड़, सिरोही, उदयपुर और जालौर में तीव्र मेघगर्जन के साथ साथ कहीं-कहीं भारी बरसात का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

आगामी तीन दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
12 जुलाई- झालावाड़, सिरोही, उदयपुर और जालौर में तीव्र मेघगर्जन के साथ साथ कहीं कहीं भारी बरसात का यलो अलर्ट। अजमेर, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर,दौसा, राजसमंद, कोटा, सीकर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, नागौर और टोंक जिलों में मेघगर्जन के साथ बरसात संभव।