May 22, 2024

राजस्थान में आज 19 जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

राजस्थान में भारी बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के 19 जिलों में गरज के साथ बादल भारी बारिश कर सकते हैं। जो इन जिलों के अलग- अलग इलाकों में संभव है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के 19 जिलों में इस दौरान कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। मामले में स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने भी मंगलवार को दक्षिण पूर्वी जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में मानसून जमकर मेहरबान रहेगा। इस दौरान अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक व उदयपुर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार से फिर बारिश की गतिविधियों में कमी की संभावना जताई है। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को केवल पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, दौसा, धौलपुर व करौली में ही कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। बाकी जगह मौसम सामान्य रहेगा। जहां बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।