May 12, 2024

मौसम : कल इन जिलों में भारी बरसात का अलर्ट, पढ़े पूरी खबर
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित तकरीबन पूरा प्रदेशवासी गर्मी और उमस से बेहाल हैं। मंगलवार को भी इन्हें इससे राहत नहीं मिल सकी। हालांकि प्रदेश के कुछेक स्थानों पर हल्की बरसात दर्ज की गई। अब मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिल सकेगी। बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बरसात की संभावना है। प्रदेश में मानसून के अगले 48 घंटे में प्रवेश करने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके साथ ही एक नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से बुधवार से भरतपुर,धौलपुर और करौली जिलों में भारी बरसात और अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, करौली, झुंझुनू, प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही, सवाई माधोपुर राजसमंद और उदयपुर जिलों में मेघगर्जन केसाथ वज्रपात और बरसात होने की संभावना है। मंगलवार को प्रदेश में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चित्तौडगढ़़ में 13.0 मिमी बरसात,डबोक 22.4 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने 30 जून और 1 जुलाई को भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में करौली और सवाई माधोपुर बूंदी, धौलपुर, झालावाड़,कोटा, टोंक जिले शामिल हैं। वहीं मंगलवार को दिन में श्रीगंगानगर का पारा 45.7 डिग्री सेल्सियस तकजा पहुंचा। बीकानेर 45.0 डिग्री, चूरू 45.1 डिग्री,फलौदी 44.8 डिग्री,संगरिया 44.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किएगए।
अगले चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
29 जून- भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों में भारी बरसात। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, करौली, झुंझुनू, प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही, सवाई माधोपुर राजसमंद और उदयपुर जिलों में मेघगर्जन केसाथ वज्रपात और बरसात होने की संभावना है।
30 जून- करौली और सवाई माधोपुर में भारी से अति भारी बरसात, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, टोंक जिलों में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट दिया। जबकि अजमेर,अलवर, चित्तौडगढ़़, दौसा, झुझुंनू जयपुर, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर में 30 से 40 किलोमीटर की रफतार से तेज हवा का अलर्ट।
1 जुलाई- अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी और टोंक जिलों में भारी से अति भारी बरसात काऑरेंज अलर्ट। बारां, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, जयपुर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनू, करौली, प्रतागपगढ़, सीकर, सिरोही और उदयपुर में तेज हवाएं और बरसात की चलने की संभावना। बाड़मेर, बीकानेर,चूरू, जालौर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, पाली में भारी बरसात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का यलो अलर्ट।
2 जुलाई- अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर्र जैसलमेर और पाली में बरसात और तेज हवा का यलो अलर्ट।