May 20, 2024

पत्नी व बच्चे से मिलने जा रहे थे, कार पलटने से शिशु रोग विशेषज्ञ की मौत

अजमेर। अजमेर जिले के बिजयनगर के निकट कार पलटने से उसमें सवार एक चिकित्सक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बिजयनगर के चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। चिकित्सक मूलत: अजमेर निवासी है और ब्यावर के निजी चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ था। वह अपनी पत्नी से मिलने भीलवाडा जा रहा था और यह हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार, अजमेर के चन्द्रबरदाई नगर निवासी 35 वर्षीय शिशु रोग विशेषज्ञ मनीष अग्रवाल ब्यावर के निजी चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे थे। गुरुवार सुबह एक प्रसव कराने के ​बाद वे अपनी पत्नी से मिलने के लिए कार से भीलवाडा के लिए रवाना हुए। बिजयनगर के निकट जालिया के पास कार असंतुलन होकर हाइवे से नीचे पलट गई जिससे मौके पर ही अग्रवाल की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड जमा हो गई और पुलिस को सूचना की।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार में मौजूद कागजात से चिकित्सक की पहचान की और उसका शव बिजयनगर चिकित्सालय पहुंचाया। परिजन को सूचना करने पर परिजन मौके पर पहुंचे और चिकित्सक के पिता सतीष कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

जानवर आने से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार किसी जानवर को बचाने के चक्कर में कार असंतुलित होकर पलट गई और कार में सवार चिकित्सक की मौत हो गई।

भीलवाडा में चिकित्सक पत्नी
हादसे में मरे चिकित्सक मनीष अग्रवाल की पत्नी डॉ सोनम बंसल भीलवाडा में चिकित्सक है और ससुराल भी भीलवाडा है। अग्रवाल सुबह उनसे मिलने के लिए भीलवाडा जा रहे थे। उनके एक पुत्र भी है। जिसकी उम्र करीब एक साल है।