April 29, 2024

होली खेलने से मना किया तो कर दी मारपीट, लोहे के रॉड, पत्थरों से किए घातक वार; एक दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज

हनुमानगढ़। शराब के नशे में धुत्त होकर होली खेल रहे कुछ शरारती तत्वों ने राह चलते चार दोस्तों पर जबरन रंग फेंक दिया। रंग लगाने से मना करने पर चारों के साथ मारपीट की। मारपीट में चारों दोस्त घायल हो गए। एक को हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाने में घटना के चार दिन शु​क्रवार को तीन नामजद व 10-12 अन्य जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस आरोपों की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार महेन्द्र (33) पुत्र मनीराम निवासी वार्ड 52, सैक्टर 6, दून स्कूल के पास, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 25 मार्च को दोपहर करीब 2.30 बजे वह व उसके दोस्त कोमल पुत्र मदन लाल, संदेश पुत्र अशोक कुमार व पवन भाट किसी काम से रेलवे फाटक के नजदीक बिजली कॉलोनी की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बिजली कॉलोनी निवासी हेमन्त उर्फ गोलू, हरजिन्द्र सिंह पुत्र मलकीत सिंह, हरीसिंह व 10-12 अन्य जने होली खेल रहे थे। यह सब शराब के नशे में थे। इनके पास लोहे की रॉड थी। जैसे ही वे उनके पास से गुजरने लगे तो इन्होंने उन्हें रोका व रंग लगाने लगे। उन्होंने इन लोगों को कहा कि वे किसी काम से जा रहे हैं, वे उन्हें रंग न लगाएं, लेकिन वे नहीं माने और उन पर जबरदस्ती रंग फेंक दिया। गालियां निकाली व मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने लोहे की रॉड, ईंट और पत्थरों से उसके पैर, पीठ, बाएं हाथ, कोमल की पीठ व बाएं हाथ की बाजू, संदेश के सिर व पवन भाट के पसलियों में चोटें मारी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे संदीप पुत्र दलीप, सतीश पुत्र शिवदयाल निवासी सुरेशिया ने बीच-बचाव किया और उन्हें टाउन के जिला अस्पताल पहुंचाया। उसे व पवन भाट को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी व कोमल को भर्ती कर लिया। संदेश के सिर में गम्भीर चोटें लगने के कारण उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अनुसंधान एससीएसटी सैल डीएसपी अरुण शर्मा कर रहे हैं।