May 19, 2024

विवाद के बाद छोटे भाई ने की फायरिंग, बड़े भाई के सीने और मां के हाथ में लगी गोली

भरतपुर। भरतपुर में बड़े भाई से विवाद के बाद छोटे भाई ने फायरिंग कर दी। हमले में एक गोली बड़े भाई के सीने और दूसरी मां के हाथ में लगी। घायल हालत में आरोपी ही मां और भाई को अस्पताल ले गया और फिर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मामला भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके के गांव जघीना का है। जहां उर्मिला नाम की महिला के दो बेटे सौरभ और राकेश का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी विवाद में सौरभ ने अवैध हथियार से बड़े भाई राकेश पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली राकेश के सीने में और एक मां उर्मिला के हाथ में जा गली। गोली मारने के बाद आरोपी सौरभ घायल अवस्था में अपने भाई और मां को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचा, जिसके बाद मौके से फरार हो गया। सीने में गोली लगने से गंभीर घायल राकेश को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, मां का इलाज भी चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद जघीना गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद है। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही फरार आरोपी की तलाश भी की जा रही है।