May 19, 2024

युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ने बताया जान को खतरा : 3 जनों पर धमकी देने का आरोप, सीएम को लेटर लिखकर मांगी सुरक्षा

हनुमानगढ़। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरप्रीत सिंह ने खुद की जान को खतरा बताया है। हरप्रीत सिंह मंगलवार को कई नागरिकों के साथ सदर पुलिस थाना पहुंचे और परिवाद सौंपकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर सुरक्षा की मांग की है।
थाना प्रभारी लखवीर सिंह गिल ने बताया कि हरप्रीत सिंह ने रिपोर्ट दी है कि गांव जंडावाली निवासी दर्शन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह और अंग्रेज सिंह पुत्र भजन सिंह उससे व्यक्तिगत द्वेषता रखते हैं। इन लोगों ने गांव के हरमेश सिंह उर्फ मेशी मजहबी को उसे जान से मारने के लिए सुपारी दी है। इसकी जानकारी उसे मिली है। उसे इन लोगों से जानमाल का खतरा है। हरप्रीत सिंह ने अपनी सुरक्षा के लिए दर्शनसिंह, अंग्रेज सिंह व हरमेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज कानूनी कार्रवाई और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई।
इस मौके पर सिमरजीत मान, प्रगटसिंह, बलराज सिंह, रमनसिंह, रविंद्र सिंह, विकास रांगेरा, काले खान, इमामदीन भाटी, गुरप्रीत बुट्टर, छगन जिनागल, रमजान खान, हरविंदर बुट्टर, चरणासिंह, नवदीप राणा आदि मौजूद थे। इससे पहले हरप्रीत सिंह ने सोमवार को खुद की जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर सुरक्षा की मांग की थी।