May 4, 2024

गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत : सर्दी जुकाम की थी शिकायत, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

झालावाड़। झालावाड़ के सारोला थाना इलाके के राजपुरा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरोला थाना के हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मीनारायण ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही बरेडी गांव निवासी रमेश (28) पुत्र चौथमल गुर्जर को सर्दी जुकाम की शिकायत थी। इस पर उसे परिजन शनिवार रात को राजपुरा गांव में स्थित एक निजी क्लीनिक पर दिखाने ले गए। जहां झोलाछाप डॉक्टर हेमराज नागर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। इससे कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई। युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच रविवार सुबह करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई। इस पर सारोला पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।