June 2, 2024

कीटनाशक पीने से युवक की बिगड़ी तबीयत : गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, कंस्ट्रक्शन का करता है काम

चूरू। चूरू जिले के रतनगढ़ पुलिस थाना के जालेउ गांव में गुरुवार रात शराब के नशे में युवक ने कीटनाशक पी लिया। कीटनाशक पीने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। युवक को गंभीर हालत में परिवार के लोगों ने डीबी अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक के भाई ने बताया कि उसका छोटा बाबूलाल (28) कंस्ट्रक्शन का काम करता है। गुरुवार शाम को वह घर आकर सो गया था। देर शाम वह काम करके वापस घर आया था और अपने कमरे मे सो रहा था। रात के समय में उसने शराब के नशे में घर में रखा कीटनाशक पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। युवक को निजी एम्बुलेंस से गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।