April 29, 2024

बीकानेर में जहर से 2 की मौत, पॉइजन से एक की तबीयत बिगड़ी

बीकानेर। पिछले चौबीस घंटे में जहर चढ़ने से दो जनों की मौत हो गई। इसमें एक ने जहर खा लिया था, जबकि दूसरा पेस्टिसाइड्स स्प्रे के दौरान बीमार हो गया। दोनों की इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। पहला मामला मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र का है। जहां मनोज जाट (35) ने अपने ही घर में जहर खा लिया। जानबूझकर खाया या फिर भूल से खा लिया। ये अभी स्पष्ट नहीं है। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रख दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच एएसआई श्रवण कुमार को सौंप दी गई। दूसरा मामला खाजूवाला थाना क्षेत्र का है। 34 केवाईडी में रहने वाले 47 वर्षीय बाबूलाल नायक की तबीयत उस समय बिगड़ गई, जब वो खेत में स्प्रे कर रहे थे। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में खाजूवाला पुलिस ने पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचकर मर्ग दर्ज की। बाबूलाल के बेटे प्रदीप नायक ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है कि स्प्रे चढ़ने से तबीयत बिगड़ गई।