May 5, 2024

बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्रता रखने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाईन काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। समन्वयक डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया चार अक्टुबर को घोषित परिणाम के उपरान्त अब काउन्सलिंग का विधिवत कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। डॉ. सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु दिनांक 7 से 15 अक्टुबर तक पांच हजार रूपये ऑनलाईन अथवा बैंक में जमा करवा कर पंजीयन करवा सकते हैं। इसके उपरान्त 9 से 16 अक्टुबर तक महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प भरना होगा। डॉ. सिंह ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग के पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना 18 अक्टुबर तक विद्यार्थियों को दे दी जावेगी। उन्होनें कहा कि 18 से 23 अक्टुबर तक प्रवेश हेतु शेष शुल्क बाईस हजार रूपये जमा करवाने होगें। इसी के साथ 18 से 24 अक्टुबर तक प्रथम काउंसलिंग के पश्चात आवंटित महाविद्यालय में ऑनलाईन रिपोर्टिंग करनी आवश्यक होगी। सिंह ने बताया कि 27 अक्टुबर तक अपवर्ड मूवमेन्ट के पश्चात महाविद्यालय आवंटन एवं गैर आवंटित अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना दे दी जावेगी। इसी प्रकार 27 से 30 अक्टुबर तक अपवर्ड मूवमेन्ट के पश्चात आवंटित महाविद्यालय में ऑनलाईन रिपोर्टिंग करनी होगी। समन्वयक डॉ. सिंह ने बताया कि जो अभ्यर्थी निर्धारित अवधि तक महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं करेगें उनका प्रवेश स्वत: ही निरस्त हो जावेगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क पांच हजार रूपये उपरोक्त वर्णित तिथियों में बैंक समयावधि में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में चालान द्वारा अथवा ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से जमा किया जायेगा। आवश्यकतानुसार द्वितीय एवं तृतीय कॉउन्सलिंग की तिथियॉं पीटीईटी-2020 की अधिकृत वेबसाईट पर जारी की जायेगी। समन्वयक ने बताया कि अपवर्ड मूवमेन्ट में यदि मेरिट में नया महाविद्यालय आवंटित नहीं होता है तो पूर्व आवंटित महाविद्यालय में ही प्रवेश जारी रहेगा।ं विद्यार्थियों को अपील करतेे हुए डॉ. सिंह ने कहा कि इसके अतिरिक्त विस्तृत विज्ञप्ति एवं काउंसलिंग हेतु दिशा निर्देशों पीटीईटी-2020 की अधिकृत वैबसाईट पर उपलब्घ रहेगी जिसका कि अवलोकन आवश्यक रूप से करते रहें।