April 30, 2024

टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर:वेस्टइंडीज ने दिया 147 रनों का टारगेट, आयरलैंड की मजबूत शुरुआत; स्कोर 72 रन
होबार्ट।
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर खेले जा रहे हैं। 6वें दिन शुक्रवार का पहला मैच वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच चल रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाए हैं। उसकी ओर से ब्रैंडन किंग (62*) ने अर्धशतक जमाया है। उन्होंने 48 गेंद की पारी में 6 चौके और एक छक्का जमाया है। जॉनसन चार्ल्स ने 24, इवेन लुईस और कप्तान निकोलस पूरन ने एक समान 13-13 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लेग स्पिनर गैरेथ डेलानी ने तीन विकेट झटके। सिमी सिंह और बैरी मैकार्थी को एक-एक विकेट मिले।

यह है पॉइंट टेबल का गणित
सभी टीमों ने अपने एक-एक मैच जीते है और एक-एक मैच गंवाए भी हैं। नेट रन रेट के हिसाब से देखे तो फिलहाल स्कॉटलैंड पहले, जिम्बाब्वे दूसरे स्थान पर है। इसका मतलब आज यानी शुक्रवार को जो टीम जीतेगी वे सुपर12 में अपनी जगह सुनिश्चित करेगी। सभी टीमों के पास 2 अंक है तो सभी टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है। दोनों मुकाबले होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

अब देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेट कीपर), ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।
आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।