May 6, 2024

बीकानेर। सोमवार की शाम को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के हेमासर गांव के पास हुई युवकी मौत के मामले में अब नया मोड आ गया है। मृतक के परिजनों ने घटना के वक्त बाइक पर उसके साथी हेमासर निवासी युवक पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई बजरंगलाल ने रिपोर्ट देते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें हेमासर निवासी कन्हैयालाल के खिलाफ लेनदेन के मामले को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मुखराम सारण और आरोपी कन्हैयालाल सारस्वत साथ में काम करते है और लेनदेन को लेकर इनका विवाद चल रहा था। सोमवार दोपहर ढ़ाई बजे आरोपी ने मुखराम को फोन कर श्रीडूंगरगढ़ बुलाया था और शाम साढ़े छह बजे उसी अपनी बाईक पर श्रीडूंगरगढ़ से लेकर हाइवे स्थित होटल ले गया। वहां विवाद होने पर मुखराम ने अपने मित्र जितेंद्र और महेश को फोन कर वहां से खुद को ले जाने के लिए बुलाया था। लेकिन वो वहां पहुंचते उससे पहले ही आरोपी मुखराम को अपने साथ हेमाराम की ओर ले गया और रेलवे पटरियों के पास उसकी बाईक से उतारकर घात लगाये बैठे साथ के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच एसआई बलवीर सिंह करेंगे। फिलहाल पुलिस की समझाईश पर हाइवे से जाम हटा लिया गया है। दरअसल, सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे के आसपास मृृतक मुखराम सारण का शव श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा था तब आरोपी कन्हैयालाल भी उसके साथ ही था। आरोपी ने हॉस्पिटल में दो लोगों का नाम लेते हुए हत्या करवाने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। लेकिन बाइक पर घटना के वक्त मृतक के साथ होने के दावे के बाद भी आरोपी को चोट नहीं आने, बाइक को कहीं ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं होने जैसे सवालों के कारण आरोपी रात से ही संदेह के घेरे में था।