May 19, 2024

लोकसभा सदस्यों ने चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी को प्रदूषित करने पर चिंता व्यक्त की, जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने सदन को आश्वस्त किया कि वह इस मामले को सरकार में ‘ऊपरी स्तर’ तक उठाएंगे।

बीजू जनता दल के भर्तृहरी महताब ने शून्य काल में इस मामले को उठाया। उन्होंने कहा, “चीन से बहने वाली और भारत व बांग्लादेश तक जाने वाली नदी में प्रदूषण बढ़ गया है। इस मुद्दे को अवश्य ही चीन के समक्ष उठाने की जरूरत है।”

मीडिया रपट का हवाला देते हुए, बीजद नेता ने कहा कि नदी में बहने वाले सीमेंट से नदी की सेहत व सिचाईं सुविधाओं पर बेहद बुरा असर पड़ा है। उन्होंने मुद्दे को उठाते हुए कहा, “सियांग नदी में नेफोलोमेट्रिक टरबिडिटी यूनिट (एनटीयू) का स्तर काफी बढ़ गया है।”

उन्होंने केंद्र से इस मामले को सार्वजनिक करने और चीन सरकार की प्रतिक्रिया को बताने का आग्रह किया।