May 2, 2024

जयपुर। मौत खींच कर ले आती है और यह भी नहीं देखती की वह बूढ़ा है, जवान है या बच्चा। ऐसा ही घटनाक्रम जयपुर के गलता गेट इलाके में दिल्ली बाईपास स्थित बाबा आत्माराम गणेश मंदिर में पौषबड़ों के कार्यक्रम बड़े लेने गया बच्चा बिजली के तारों में उलझकर गिर गया। बच्चे को बेहोश देखकर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस के जवान बच्चे को लेकर सरकारी एंबुलेंस (108) की ओर भागे, लेकिन ड्राइवर नहीं मिला। फिर पुलिसवाले उसे अपनी गाड़ी से एसएमएस हॉस्पिटल में ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान पर्वतपुरी, कागदीवाड़ा निवासी निकी पांचाल (14) भी वहां आया था। गणेश बाबा, बंगाली बाबा ट्रस्ट अध्यक्ष नारायण अग्रवाल का कहना है कि जहां बच्चा गिरा वह स्थान मंदिर परिसर में ही है। परिसर में बावड़ी के पास बिजली के तार बिछे हुए थे और नो एंट्री का बोर्ड भी था, लेकिन बच्चा खेलते हुए कब चला गया पता नहीं चला और उसे करंट लग गया। वहीं एसएचओ सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि रात 8 बजे निकी बिजली के तारों में उलझकर जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। निकी की मौत का कारण तत्काल स्पष्ट नहींं हो पाया। प्रत्यक्षदर्शियोंका कहना है कार्यक्रम स्थल के आस-पास बिजली के ज्यादातर तार खुले पड़े हैं। इस दौरान मौके पर खड़ी 108 एंबुलेंस का ड्राइवर ढूंढने पर भी नहीं मिला। निकी 5वीं कक्षा तक पढ़ाई के बाद कॉलोनी में ही पास की दुकान पर रहकर मजदूरी करता था।