May 5, 2024

बीकानेर / फूड पॉयजनिंग से 100 के करीब लोग हुए बीमार, एक दर्जन पीबीएम रैफर, शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
बीकानेर। शादी समारोह में खाना खाने के बाद फूड पायॅजनिंग करीब सौ लोगों के बीमार हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास की है। जहां पर आज एक जगह पर शादी समारोह था। इस समारोह में आज दोपहर भोजन किया था, जिसके बाद शाम तक इनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद करीब सौ बीमार मरीजो को अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से गंभीर रूप से बीमार हुए एक दर्जन बीमार लोगों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। जिनमें 6 बच्चे भी शामिल है। बता दे कि आज मोमासर बास में दो भाई मोहम्मद शकूर ओर बाबू सब्जिफरोश की तीन बेटियों के विवाह के लिए बारात आई थी। इनके 1 बेटे का विवाह 20 को हो गया था और 1 का 24 को होना है। पांचों विवाह का सामूहिक भोजन आज दोपहर ओर अभी होना था। प्रभावित 81 जने कस्बे सहित सुजानगढ़, झुंझुनूं, चुरू के निवासी भी है। विधायक गिरधारीलाल महिया ने फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए मरीजों के परिजनों से उनकी खैरियत जानी। महिया ने प्रशासन को रोगियों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए। समारोह में पाइनेपल ज्यूस, दूध शर्बत और दही पापड़ी खाने के कारण फूड पॉयजनिंग हुई है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां बचा सारा भोजन नष्ट करवा दिया है। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने मंगलवार देर रात पीबीएम के बच्चा अस्पताल पहुंचकर श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में फूड प्वाइजनिंग के बाद यहां रेफर किए गए मरीजों के हाल-चाल जाने। उन्होंने चिकित्सकों को सभी मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। साथ ही यहां भर्ती मरीजों की परिजनों से बातचीत की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।