May 18, 2024

बीकानेर / ईंट भट्टे पर हादसा : ग्राइंडर में फंसा युवक का पैर, पूरा कटकर अलग हुआ पैर
बीकानेर। बीकानेर में ईंट भट्टे के ग्राइंडर में पैर फंसने से एक युवक का पैर काटना पड़ा। हादसा इतना दर्दनाक था कि पैर फंसने के बाद काफी देर तक बाहर नहीं निकला। इसे बाहर निकालने के लिए ग्राइंडर को उल्टा चलाना पड़ा। अब गंभीर हालत में उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे पटरियों के पास वाली दरगाह के समीप स्थित ईंट भट्टे पर ये हादसा हुआ। ईंट भट्टे पर मिट्टी को मिलाने के लिए एक ग्राइंडर का उपयोग किया जाता है। मकराना निवासी मजदूर संजय यहां काम कर रहा था। अचानक वो ऊपर से फिसलकर सीधे मिक्सचर मशीन तक पहुंचा। उसका बाकी हिस्सा तो बाहर रह गया, लेकिन एक पैर इस ग्राइंडर मशीन के अंदर चला गया। पैर के साथ साथ वो भी अंदर धंसता ही जा रहा था कि वहां खड़े लोगों ने मशीन को रोक दिया। तब तक उसके पंजे से आगे तक का हिस्सा पूरी तरह ग्राइंडर में फंस गया। पैर को वापस बाहर निकालने के लिए ग्राइंडर को उल्टा चलाया गया। तब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पैर बाहर आ पाया। तब तक पैर अधिकांश कट चुका था। यहां से अस्पताल पहुंचने से पहले पूरा पैर कटकर अलग हो गया। उसे पहले श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
अचानक हुआ हादसा
दरअसल, ग्राइंडर मशीन के ऊपर से मिट्टी डालनी पड़ती है। इसी दौरान चिकनी हो चुकी मिट्टी पर संजय का पैर फिसल गया और वो सीधे मशीन के अंदर चला गया। साथ काम कर रहे मजदूरों ने संजय को पकड़े रखा तब जाकर उसका बाकी हिस्सा अंदर धंसने से बच सका। मशीन का मुंह भी इतना ही था कि पैर ही जा सकता था।
मकराना से आया था मजदूरी करने
संजय मूल रूप से मकराना का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही इस ईंट भट्टे पर आया था। यहां आते ही उसके साथ ये बड़ा हादसा हो गया। उसका पैर का पंजा पूरी तरह बेकार हो चुका है, वहीं घुटने तक गंभीर चोट लगी है। खून ज्यादा बहने के कारण उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।