May 1, 2024

बीकानेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित कोरोना जांच शिविर के दौरान की गई सभी जांचों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित शिविर के दौरान 151 कार्मिकों एवं उनके परिजनों ने कोरोना जांच करवाई। गुरुवार को आई रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाए गए हैं। इस पर कुलपति ने प्रसन्नता जाहिर की तथा कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जागरुकता के सतत प्रयासों के फलस्वरूप विश्वविद्यालय कोरोना संक्रमण मुक्त है।

प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा दैनिक कार्यकलापों में सोशल डिसटेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों को नियमित सेनेटाइज्ड करवाया जा रहा है। कार्मिकों को मास्क पहनने तथा केन्द्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि जागरुकता के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा रहा है। विश्वविद्यालय सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गोद लिए गए गुसाईसर गांव में भी कोरोना जागरुकता की अनेक गतिविधियां अब तक आयोजित की जा चुकी हैं।