May 22, 2024

मनरेगा में चयनित व्यक्तियों के साथ-साथ प्रवासी लोगों को भी रोजगार से जोड़ने का कार्य करें-मेहता

बीकानेर. जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से जिले में 23 अक्टूबर तक 533 करोड रुपये खर्च कर परिसंपत्तियों का सृजन तथा प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल विकास जैसे कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने सभी कार्यकारी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि योजना के सभी कार्य निर्धारित समय में पूर्ण गुणवत्ता के साथ और सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का फायदा मिल जाए इसके लिए पूर्ण संवेदनशीलता और माननीय दृष्टिकोण रखते हुए स्थानीय मनरेगा में चयनित व्यक्तियों के साथ साथ प्रवासी लोगों को भी रोजगार से जोड़ने का कार्य करें।
मेहता गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गरीब कल्याण योजना से जुड़े 12 विभागों के अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करले की कार्य स्वीकृति अगले 1 सप्ताह में जारी कर दी जाए। इन विभागों द्वारा 15 तरह की योजनाओं के माध्यम से 25 तरह के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि 23 अक्टूबर तक मनरेगा के माध्यम से 43 लाख मानव दिवसों का सृजन करने का लद्वय दिया गया है यह आवश्यक रूप से निर्धारित समय से पूर्व ही पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि 20 जून से 23 जूलाई तक 23 लाख 60 हजार मानव दिवसों का सृजन हो चुका है। इसी गति से हमें प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को जिसमें मनरेगा में जाॅब कार्डधारक तथा प्रवासी भी शामिल है को रोजगार उपलब्ध करवाना है।

मेहता ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंता से कहा कि वो शीघ्र ही जिले के 93 गावों में कार्यों की स्वीकृति जारी कर परिसंपत्तियों का सृजन करते हुए रोजगार के अवसर प्रदान करें। उन्होंने वन विभाग, कृषि, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कौशल विकास विभाग से जुडे अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की स्वीकृति जारी कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से सरकार की मंशा है कि कोरोना महामारी के दौरान जो प्रवासी बीकानेर आ गए हैं उन सबको रोजगार से जोड़कर आर्थिक संबल प्रदान किया जाए। हमें इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को रोजगार से जोड़ना है तथा इनमें जो व्यक्ति कौशल कौशल विकास के तहत ट्रेनिंग लेना चाहते हो ऐसे युवक-युवतियों को भी चिन्हित कर उन्हें ट्रेनिंग दी जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

बैठक में मंडल वन अधिकारी अनिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच गौरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दीपक बंसल, कृषि विभाग के जगदीश पूनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।