May 21, 2024

अमर ज्योति भीनासर ने जीता 28वीं डॉ. बी.आर. अम्बेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब
बीकानेर। भीम स्टार क्लब खरनाडॉ की ओर से आयोजित 28वीं डॉ. बी.आर. अम्बेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को रेलवे ग्राऊंड में अमर ज्योति भीनासर और रॉयल स्टार क्बल के बीच खेला गया। जिसमें अमर ज्योति भीनासर ने रॉयल स्टार क्लब को हराकर फाइनल के खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल के प्रतिनिध कमल गोयल, पार्षद प्रतिनिधि युनूस अली, पत्रकार मोहन कड़ेला, मगनलाल पंवार, बाबूलाल श्रीदेव, पुनमचंद रैण, मघाराम सीमार, हीरालाल जनागल, पेंटर रमेश, ओमप्रकाश कड़ेला, राजेन्द्र पंवार, जितेन्द्र चौहान, लालचन्द हाटीला आदि अतिथि के रूप में पहुंचे। आयोजनकर्ता विनेश मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार दिया गया। विनेश मेघवाल ने बताया कि विजेता टीम को ट्रॉफी व 11000/- हजार तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 7100/- रूपयों का नगद पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच रहे खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मनोज श्रीदेव ने बताया कि फाइनल मुकाबले में अमर ज्योति भीनासर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवरों में 159 रनों का लक्ष्य रखा। जबाव में रॉयल स्टार क्लब 97 रनों पर ऑल आउट हो गई। भीनासर ने 62 रनों से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच विशाल पन्नू को चुना गया। वहीं योगेश मोयल मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मनीष हाटीला को तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब कपिल चौहान को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश लीलड़ व बजरंग देपन ने किया।