May 10, 2024

वाहनों के चालान पर मंत्री धारीवाल नाराज : यूडीएच मंत्री ने कहा- शहर में हर जगह नहीं हो सकती चेकिंग और चालान की कार्यवाही

कोटा। चालान की कार्यवाही दिखाने और चालान काटने के चक्कर में ट्रैफिक पुलिस कहीं भी खड़े होकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर देती है। इस पर यूडीएच मंत्री ने नाराजगी जताई। इस संबंध में उन्होंने डीजीपी से भी बात की है। दरअसल कोटा में ट्रैफिक पुलिस के कहीं भी खड़े होकर वाहनों की चेकिंग करने की शिकायतें लगातार मिलने के बाद यूडीएच मंत्री ने यह कदम उठाया। यूडीएच मंत्री ने कहा कि डीजीपी से बात में सामने आया है कि सिर्फ एक्सीडेंटल जोन में ही ट्रैफिक पुलिस वाहनों की चेकिंग और चालान की कार्यवाही कर सकती है।
लेकिन कोटा में जहां मर्जी हो वहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी खड़े होकर चालान बनाने में जुट जाते हैं। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि लोगों से इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद उन्होंने डीजीपी से बात की तो डीजीपी ने भी कहा कि कोटा में अगर ऐसा हो रहा है तो बिल्कुल गलत हो रहा है। सिर्फ एक्सीडेंटल जोन में ही वाहनों की चेकिंग और चालान की कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने एसपी को बुलाकर उनसे भी बात की। एसपी ने बताया कि यातायात पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कविया उनके भी आदेशों की पालना नहीं कर रहे और जहां मर्जी खड़े होकर चेकिंग की कार्रवाई करवा रहे हैं। धारीवाल ने इस पर नाराजगी जताते हुए कविया को हटाने के लिए कहा।

पहले भी जता चुके नाराजगी
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शहर में कहीं भी चालान की कार्रवाई को लेकर पहले भी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने उस समय भी एसपी से इस संबंध में बात की थी। जिसके बाद कुछ समय तो प्रमुख चौराहे पर ही चेकिंग की जाने लगी लेकिन बाद में वापस जगह-जगह पुलिसकर्मी चालान की कार्रवाई के चक्कर में चेकिंग करने लगे। कई बार आम लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच झगड़े की तस्वीरें भी सामने आई थी।