May 20, 2024

अजब प्रेम की गजब कहानी : दो बच्चों को छोड़ मूक-बधिर के साथ रह रही थी महिला, पुलिस पहुंची तो प्रेमी को देख फफक-फफक कर रो पड़ी
भरतपुर। भरतपुर में आज अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली। हिमाचल प्रदेश की महिला और भरतपुर के युवक की प्रेम कहानी के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। महिला शादीशुदा है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि महिला और उसका पति व प्रेमी, तीनों मूक बधिर है। वह तीनों ही न सुन सकते हैं न बोल सकते हैं। महिला पिछले चार साल से भरतपुर में ही प्रेमी के साथ रह रही थी। शिकायत पर हिमाचल प्रदेश पुलिस पति की शिकायत पर उसकी पत्नी को लेने के लिए भरतपुर पहुंची, जहां करीब एक घंटे तक प्रेमी व प्रेमिका एक-दूसरे को देखकर बिलखते रहे। बाद में समझाने के बाद महिला मान गई और स्थानीय पुलिस ने उसे हिमाचल पुलिस के हवाले कर दिया। आश्चर्य की बात यह है कि इस प्रेम कहानी में कई बात बहुत रोचक है, क्योंकि जहां तीनों बोल न सकते हैं न सुन सकते हैं तो वहीं प्रेमिका का पति व प्रेमी दोनों ही दर्जी का काम करते हैं। प्रेमी से पहली बार प्रेमिका से बात सोशल मीडिया से हुई थी। वह चैटिंग के माध्यम से बात करते थे, जब उन्हें मालूम हुआ कि दोनों ही मूक बधिर हैं तो वे वीडियो कॉल कर इशारों में बात करने लगे। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के गांव भौरा तहसील पालमपुर जिला कागड़ा निवासी अशोक कुमार पुत्र रोडाराम की शादी करीब 14 साल पहले बृजवाला के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। पांच साल पहले मूक बधिर गोविंद सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी सूरजपोल गेट बहारमति शहर भरतपुर की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से बृजवाला से हुई। दोनों एक-दूसरे से वीडियो कॉल पर बात करने लगे। कुछ समय बाद ही बृजवाला प्रेमी गोविंद से मिलने के लिए उत्तरप्रदेश के मथुरा ट्रेन से आ गई, जहां से उसने प्रेमी गोविंद को मैसेज भेजा। गोविंद उसे मथुरा से लेकर भरतपुर अपने घर आ गया, जहां कुछ दिन रहने के बाद उसके पति की शिकायत पर हिमाचल पुलिस ने प्रेमी गोविंद के परिजनों से संपर्क साधा। काफी समझाने के बाद बृजवाला को वापस भेज दिया गया। दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गए। अब करीब चार साल पहले दोबारा से बृजवाला प्रेमी के पास भरतपुर आ गई। तभी से वह प्रेमी के साथ रह रही थी। बृजवाला के पति ने एसडीएम पालमपुर के समक्ष परिवाद पेश किया। जहां से पंचरुखी थाना पुलिस को अशोक की पत्नी को वापस लाने का आदेश दिया गया। इस पर हिमाचल पुलिस भरतपुर पहुंची और महिला पुलिस की सहायता से बृजवाला को लेकर मथुरा गेट थाने पहुंची। जहां महिला के लिखित में देने पर उसे हिमाचल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।